बादशाह…….अब तक के 50 महानतम एक्टर्स की लिस्ट में किंग खान का नाम, अकेले भारतीय

ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है। शाहरुख खान को एम्पायर मैगज़ीन के अब तक के 50 महानतम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया है। इतना ही नहीं शाहरुख खान इस सूची में शामिल होने वाले अकेले भारतीय कलाकार हैं। मैग्जीन ने किंग खान की तारीफ में काफी कसीदे पढ़े हैं। एम्पायर मैग्जीन ने फरवरी 2023 के अपने अंक के लिए रीडर्स से अब तक के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के लिए वोट करने के लिए कहा और अब इसकी लिस्ट जारी कर दी है। हॉलीवुड स्टार्स टॉम हैंक्स, मार्लाेन ब्रैंडो, रॉबर्ट डी नीरो, डेनजेल वाशिंगटन जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं को सूची में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय सिनेमा से एक्टर शाहरुख खान को भी जगह मिली है। मैगजीन ने शाहरुख की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मिस मार्वल के पसंदीदा फिल्म स्टार शाहरुख खान के पास करीब चार दशकों का हिट करियर है।

पूरी दुनिया में उनके अरबों की तादाद में फैंस हैं। अपनी लाजवाब शैली करिश्मा के चलते ही वो ऐसा कर सकते हैं….और लगभग हर जॉनर में सक्सेसफुल हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते। मैग्जीन ने शाहरुख की सुपरहिट फिल्मों में निभाए गए उनके दमदार किरदारों को भी स्पेशल नॉमिनेट किया है। इसमें देवदास (देवदास मुखर्जी), कुछ कुछ होता है (राहुल) और स्वेदश (मोहन भागर्व) जैसे रोल्स शामिल हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद डर, बाजीगर और अंजाम में नेगेटिव रोल्स से वह छा गए लेकिन दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने उन्हें रोमांस के बादशाह के रूप में स्थापित कर दिया था। किंग खान ने अब तक हिंदी सिनेमा में 3 दशकों तक काम किया है और अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिलहाल, शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं जो अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है।

Ad