2005 में नैनीताल आये थे केके, मधुर आवाज़ से जीता था लोगों का दिल
अफजल फौजी- नैनीताल। मशहूर सिंगर केके 2005 जून के महीने में नैनीताल आए और संगीत का ऐसा समा बांधा कि लोगों के दिलों में छाप छोड़ गए। डी एस ए मैदान के तीन घंटे कार्यक्रम किया था। हम लूट चुके हैं तेरी मोहब्बत में,,, तड़प तड़प के इस दिल ने,,,, हम दिल दे चुके सनम के इस गीत से उन्होंने संगीत की शुरुवात की थी। सीजन पीक में होने के कारण भारी संख्या में सैलानी नगर में पहुंचे हुए थे और संगीत का आनंद लेने के लिए उनके कदम केके म्यूजिक नाईट की ओर बड़ने लगे थे। स्टेडियम दर्शकों से पट चुका था। इस शो को देखने के लिए लोग पेड़ों में चढ़ चुके थे और संगीत का आनंद ले रहे थे। गीत छोड़ आए हम वो गलियां, कोई तो मुझे बतादे, ओ मेरे रब्बा, जब भी कोई हसीना देखूं, हम दीवाने हैं व मुझे कुछ कहना है समेत कई अन्य सिंगर्स के गीत भी गाए। श्रोताओं की फरमाइश भी पूरी की। केके संगीत शाम के आयोजक डीएसबी परिसर छात्रसंघ के नेता रहे दिनेश मेहता कहते हैं कि केके के इस दुनिया को इतनी जल्दी छोड़ जाना, यकीन नही होता। उनके जाने का बेहद दुख है। केके उनसे दुबारा आने का वादा करके गए थे और अपना वादा पूरा किए बिना दुनिया छोड़ गए। नगर की सुंदरता और लोगों से बेहद प्रभावित थे। नैनीताल में होटल मनु महारानी में शो के एक दिन पहले पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान अपने प्रसंशको के साथ फोटो खिंचवाई। उनको ऑटोग्राफ दिए। साथ ही पत्रकारों के हर सवाल के जवाब बेवाकी से दिए।