हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे मामले पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई कब होगी ? यहां जानिए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी रेलवे मामले में सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई एक बार फिर अहम मोड़ पर है। माननीय सुप्रीमकोर्ट ने 24 जुलाई 2024 को एक अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसके बाद 11 सितंबर 2024 को केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रेलवे को निर्देश दिए गए थे कि वे दो महीने के भीतर एक साझा कार्यक्रम/प्लान पेश करें। यह प्लान सुप्रीमकोर्ट के समक्ष 27 नवम्बर 2024 तक प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाया गया और अब यह 12 दिसम्बर 2024 को होने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता के विवादित रिश्ते में नया मोड़, महिला के घर छोड़ने पर पति ने दी जहर खाने की धमकी

इस बीच, रेलवे, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अभी तक सुप्रीमकोर्ट में कोई ठोस प्रस्ताव या समाधान पेश नहीं किया गया है, जिससे याचिकाकर्ता और आम जनता में निराशा की स्थिति पैदा हो गई है। सरकारों और रेलवे द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्लान के बारे में कोई जानकारी न मिलने से सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या इस प्रस्ताव से कोई राहत मिल सकेगी या भविष्य में इस मुद्दे का समाधान कैसे होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 1975 से पहले भूमिधरी में दर्ज था, किस आदेश पर नज़ूल किया गया ? नई बहस को जन्म दे सकती है इस समिति की बात

इस मामले पर अब पूरी निगाहें 12 दिसम्बर को होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं, जहां यह साफ होगा कि क्या सरकार और रेलवे कोई प्रभावी कदम उठाएंगे, या फिर स्थिति जैसी की तैसी बनी रहेगी।

Ad