हल्द्वानी-कब से खुलेगा गौलापुल ? एक क्लिक में जान लीजिये
हल्द्वानी। गौलापार और चोरगलिया के क्षेत्र के लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। गौलापुल के क्षतिग्रस्त हुए अप्रोच रोड को जोड़ने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। अप्रोच रोड के थोड़े कार्य अभी और होने है जिसके बाद सोमवार से गौलापुल को हलके वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा। एसडीएम परितोष वर्मा ने गौलापुल में एनएचएआई के कार्यों का निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे कि बीते दिनों भारी बारिश से चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास बने गौला पुल के एप्रोच रोड का 15 फीट लम्बा और करीब 20 फीट चौड़ा हिस्सा पानी में समा गया था।
जिसके बाद पुल से यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। पुल के बंद होने से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर एनएचएआई ने गौलापुल की मरम्मत के कार्य शुरू कर दिए। शनिवार को एसडीएम परितोष वर्मा ने गौलापुल में एनएचएआई के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गौला पुल के क्षतिग्रस्त हुए एप्रोच रोड को जोड़ दिया गया है। सोमवार से हलके वाहनों के लिए यातायात शुरू कर दिया जायेगा। वहीं गौला पुल से पैदल आवागमन को भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल गौला नदी से यातायात को गौलापार के लिए चलाया जा रहा है।