जानिए उत्तराखंड की सीमा से लगी वो कौन सी जगह है जहां पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कौन रिश्तेदार रहते हैं ?

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस समय उत्तराखंड औऱ उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। बहोत कम लोगों को पता है कि आरिफ मोहम्मद खान के सगे संबंधी यहां उत्तराखंड की सीमा से लगी एक जगह रहते हैं। ये जगह घने खेतों के बीच मोलाना का फार्म कहलाती है। वैसे तो आरिफ मोहम्मद खान और उनके खानदान का ताल्लुक बुलंदशहर से है लेकिन यहां उधम सिंह नगर की सीमा में दाखिल होकर जब किच्छा से सितारगंज के लिए जाते हैं तो इसी रोड पर हाईवे से लगता कथंगरी नाम का एक कस्बा पड़ता है किच्छा से जिसकी दूरी करीब 18 किलोमीटर है, इसी कस्बे से उत्तर प्रदेश की सीमा प्रारंभ होती है।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand---यहां रिश्वत लेता चकबंदी लेखपाल रंगेहाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया

यहां से करीब दस मिनट के रास्ते पर मौलाना फार्म है जहां पर आरिफ मोहम्मद खान के चचेरे भाई सालार मोहम्मद खान, मुज़म्मिल मोहम्मद खान मय परिवारों के रहते हैं जो यहां कृषि औऱ राजनीति में सक्रिय हैं। सालार मोहम्मद खान ग्राम प्रधान भी रहे हैं। आज जब आरिफ मोहम्मद खान फार्म पर पहुंचे तो आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल था। हज़ारो लोग खैर मकदम के लिए जमा थे। आरिफ मोहम्मद खान ने भी किसी को निराश नहीं किया औऱ लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। भारी भीड़ की वजह से बरेली ज़िला प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां पहुंचने पर आरिफ मोहम्मद खान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

चचेरे भाईयो औऱ आसपास के लोगों से मिलने के बाद देर रात आरिफ मोहम्मद खान फार्म से निकले और बरा में सुरेश गंगवार के घर थोड़ी देर ठहरे जहां से पन्तनगर को रवाना हुए। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे क्योंकि सुरक्षा कारणों से आरिफ मोहम्मद खान फार्म पर नहीं रुक सकते थे।

आरिफ़ मोहम्मद खान का स्वागत करने वालों में ज़िला प्रशासन के आला अफसरों समेत स्थानीय लोग रियासत खान, ओसामा खान, सैयद इब्ने हसन, अमीर हसन, बब्बू खान, चांद खान, एडवोकेट अनवार अहमद, मुख्तार मलिक, चौधरी जयपाल सिंह, पूरन लाल, खूब सिंह, ज़फर खान, शुएब मियां, मोहम्मद यूसुफ मलिक, तौकीर मलिक, हज़ारी लाल, आसिफ मलिक, ज़ीशान मलिक, मोहम्मद अहमद सैफी समेत हज़ारों लोग मौजूद थे।

Ad