जानिए: “हवाई चप्पल” का दिलचस्प इतिहास उड़ती नही फिर भी “हवाई” क्यों

ख़बर शेयर करें -

 आज़ाद क़लम:- दरअसल, हवाई चप्पल का नाम उसकी उत्पति से जुड़ा हुआ है। इतिहासकारों के अनुसार, अमेरिका में एक आइलैंड है “हवाई आइलैंड”। उस आइलैंड पर एक खास तरह का पेड़ मिलता है, जिसे ‘टी’ के नाम से जाना जाता हैं। इस पेड़ के जरिए ही एक रबर जैसा फैब्रिक तैयार किया जाता है, जो काफी लचीला होता है। इसी फैब्रिक से चप्पल बनाई जाती है। यही कारण है कि इन चप्पलों को हवाई चप्पल कहा जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

इसके अलावा हवाई चप्पलों का जापान से भी लिंक जोड़ा गया है। जिस डिजाइन की हवाई चप्पलें हम सभी पहनते हैं, वैसी ही सेम चप्पलें जापान में पहले पहनी जाती थी। इन्हें जोरी कहते थे। माना जाता है कि अमेरिका के हवाई आइलैंड में काम करने के लिए जापान से ही मजदूर भेजे गए थे। ये मजदूर जापान की चप्पल पहनकर हवाई गए थें। जिस तरह की चप्पल पहनकर वे हवाई गए थे, वहां उसी प्रकार की चप्पलें बनाई जाने लगी और इन्हें ही हवाई चप्पल के नाम से जाना जाने लगा। बता दें, इन हवाई चप्पलों का इस्तेमाल सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने भी किया था। जिसके बाद दुनिया भर में हवाई चप्पल मशहूर हो गई।

Ad