नॉलेज अड्डा- क्या आपको पता है? सोशल साइट्स पर हमें क्यूं दिखाई देते हैं एडल्ट विज्ञापन

दरअसल, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स यूजर बिहेवियर को नोटिस करते हैं और उसी अनुसार आपको ऐड्स दिखाते हैं। यानी आपके बिहेवियर में उन्हें इस तरह के कंटेंट्स की प्रति झुकाव दिखा होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको दिखने वाले ऐड्स एक एल्गोरिद्म को फॉलो करते हैं। ये एल्गोरिद्म यूजर की पसंद, मीडिया कंजम्पशन और लाइक्स व कमेंट पर निर्भर करते हैं।
मशीन के एल्गोरिद्म में अपडेट होे जाता है बिहेवियर
दरअसल, जब आप अनजाने में या फिर मर्जी से किसी ऐसी वेबसाइट या कंटेंट को देखा होगा, जो एडल्ट कैटेगरी का होगा। तो इसके बाद मशीन के एल्गोरिद्म में आपका बिहेवियर अपडेट हो जाता है। इसके बाद आपको इस तरह के ऐड्स नजर आने लगते हैं। यह एल्गोरिद्म ऐड्स के अलावा सोशल मीडिया पर दिखने वाले कंटेंट्स के लिए भी काम करता है।
अगर बात करें गूगल या क्रोम से आने वाले नोटिफिकेशन की तो ये आपके सर्च पैटर्न पर बेस्ड होते हैं। वहीं कुछ नोटिफिकेशन्स आपको वेबसाइट्स से भी भेजे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको एडल्ट नोटिफिकेशन्स आ रहे हैं, तो हो सकता है आपने किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट किया हो और उनका नोटिफिकेशन सब्सक्राइब कर लिया हो। बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है। इसे आप आसानी से नोटिफिकेशन सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं।
