नॉलेज जंक्शन- क्या आपको पता है दवा के पत्ते पर इस लाल निशान का मतलब ?
अगर आपने दवा खरीदने के बाद कभी नोटिस किया हो तो देखेंगे कि कुछ दवाइयों के पत्ते या पैकेट पर लाल रंग की लाइन या धारियां बनी हुई होती हैं।आखिर इसका कारण क्या है। दअरसल आजकल लोगों को एक बुरी आदत हो गई है। कोई भी दिक्कत हो झट से याद की हुई दवाइयां या कोई एंटीबायोटिक अपनी मर्जी से लेकर खा लेते हैं। उन्हें लगता है कि डॉक्टर भी तो यही लिखता। लेकिन कभी-कभी उन्हें इसका बहुत बुरा नतीजा भुगतना पड़ जाता है और वो दवा जो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना खाई होती है वह नुकसान कर जाती है। इससे साफ है कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना सेहत के लिए घातक हो सकता है। कुछ दवाइयों तो बकायदा इसके लिए अपनी पैकेट पर इसके लिए खास चिन्ह बनाती हैं।दवाइयों की पैकेट पर बनी लाल धारियां भी इसीलिए बनाई जाती हैं। जिसका मतलब होता है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के उस दवा को न खाएं।