नॉलेज जंक्शन-तो इस कारण से रात के समय तेज चलती है ट्रेन….

ख़बर शेयर करें -

दरअसल, रात के समय ट्रेन की स्पीड कई कारणों से तेज हो जाती है। इसमें सबसे पहली वजह यह है कि दिन के मुकाबले रात के समय इंसानों और जानवरों की रेलवे ट्रैक पर आवाजाही कम हो जाती है। साथ ही रात के समय रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस वर्क भी नहीं होता है। जिस कारण ट्रेन रात के समय ज्यादा स्पीड से चलती है। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि रात के समय ट्रेन के ड्राइवर यानी “लोको पायलट“ को दूर से ही सिग्नल दिखाई दे जाता है। जिस कारण लोटो पायलट को अक्सर ट्रेन को धीमा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इसलिए भी ट्रेन रात के समय ज्यादा तेजी से चलती है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video