Haldwan–छात्रा की मौत के मामले में फंसा KVM स्कूल प्रबंधन, पिता के गंभीर आरोपों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। केवीएम स्कूल, हल्द्वानी की कक्षा 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की बरेली के फनसिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अंजलि के पिता राजेंद्र रावत ने मुखानी पुलिस को तहरीर देते हुए स्कूल प्रबंधन पर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर केवीएम स्कूल 14 नवंबर को छात्रों को बरेली के फनसिटी में टूर पर ले गया।
स्वस्थ और खुशमिजाज अंजलि भी इस टूर का हिस्सा थी। दोपहर में स्कूल टीचर ने उसकी मां को फोन कर बताया कि अंजलि बेहोश हो गई है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन अंजलि के शव को निजी एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया। पिता राजेंद्र रावत, जो आर्मी में नायब सूबेदार हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया। उनका कहना है घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल में इलाज कराने के बजाय शव को घर पहुंचा दिया।
अंजलि के कपड़े बदले हुए थे। स्कूल टूर घटना के बावजूद जारी रहा। बिना डॉक्टर की अनुमति के अंजलि को प्राइवेट एंबुलेंस में घर लाया गया। मुखानी पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। चूंकि घटना बरेली के पफनसिटी में हुई, इसलिए केस को बरेली के इज्जतनगर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। बरेली पुलिस जांच करेगी कि अंजलि की मौत पफनसिटी में हुई थी या अन्यत्रा।
पोस्टमार्टम के बाद भी मौत की वजह अनिश्चित
अंजलि का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
मां को गहरा सदमा, चाचा ने दी मुखाग्नि
अंजलि की मौत से परिवार सदमे में है। मां की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। शुक्रवार को अंजलि का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट पर किया गया, जहां चाचा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन
घटना के बाद से ही स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अंजलि के साथ गए बच्चों ने जो जानकारी दी, वह स्कूल के दावों से अलग है। स्कूल ने कहा था कि अंजलि स्वीमिंग पूल में गिर गई थी, लेकिन परिजनों को कुछ और ही कहानी बताई गई है।
जीरो एफआईआर, आगे की जांच करेगी बरेली पुलिस
अंजलि की मौत बरेली में हुई, लेकिन मौत फनसिटी में ही गई थी या फन सिटी से ले जाने के बाद उसकी मौत हुई, इस पर संशय है। राजेंद्र की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा बरेली के इज्जतनगर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके बाद पूरे मामले की जांच बरेली में ही होगी। बरेली पुलिस की जांच में ही यह साफ होगा कि अंजलि की मौत घटना स्थल पर हुई या फिर कहीं और।