पैसे की तंगी ने बनाया स्मैक तस्कर, बरेली के दो युवक 25 लाख की स्मैक के साथ हल्द्वानी में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शेरगढ़ बरेली के दो स्मैक तस्करों को लालकुआं पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह हल्द्वानी में स्मैक की खेप पहुंचने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने हल्दूचौड़ बैरियर के पास दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 228 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से तस्करों को जेल भेज दिया। शुक्रवार को स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर लालकुआं पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने हल्दूचौड़ बेरियर के पास चैकिंग अभियान चलाया तभी एक बाइक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर को रोक कर उसमें सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 228 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए तस्कर जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 129 ग्राम और सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 2 थाना शेरगढ़ जिला बरेली के कब्जे से 99 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और पैसों के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर हल्द्वानी किसी युवक को बेचने के लिए आ रहे थे। तस्करों से की गई पूछताछ के आधर पर पुलिस ने ओम सिंह को भी वांछित दर्शाकर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में गैर पंजीकृत मदरसों पर प्रशासन की कड़ी कार्यवाही, कई सील, वीडियो

पकड़ी गई स्मैक की कीमत 25 लाखों रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया। सफलता मिलने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, लालकुआं कोतवाल संजय कुमार, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप शामिल रहे।

Ad Ad
Ad