लफड़ेबाज़ एक्टर कमाल आर खान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
अपने ऊल जलूल वीडियो में बे सिर पैर की बातें करने वाले बॉलीवुड के पूर्व अभिनेता कमाल राशिद खान को मुंबई की मलाड पुलिस ने 2020 में किए गए उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया है। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस ने धर लिया। जिसके बाद आज यानि मंगलवार को उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि क्रिटिक और अभिनेता के खिलाफ मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। विदित हो कि केआरके हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने वीडियो में यह शख्स फिजूल की बातें करता है और किसी पर भी टोन कसता रहता है। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अक्षय कुमार तक पर यह बेतुकी बातें बोलता रहता है।
गौरतलब है कि केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दोनों के निधन के बाद केआरके ने लिखा था, मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता। उनके इस ट्वीट के बाद कमाल पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। कमेटी के मेंबर राहुल कनल का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था।