लालकुआं विधानसभा:-क्या गुल खिलायेगी संध्या की आँधी हरीश खेमे में बेचैनी

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं विधानसभा की निर्दलीय उम्मीदवार संध्या डालाकोटी का कारवां जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उससे प्रतीत हो रहा है कि कहीं कांग्रेस ने संध्या का टिकट काट कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी तो नही मार ली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के सम्मान में संध्या है मैदान में नारा भी काफी लोकप्रिय हो रहा है साथ ही लोगो का समर्थन भी दिन लार दिन बढ़ाता जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  MB राजकीय पीजी कॉलेज, हल्द्वानी—छात्र हितों और कॉलेज विकास के लिए गौरव तिवारी ने उठाई बड़ी पहल

संध्या डालाकोटी दमदार तरीके से क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करती नज़र आ रही है खासकर युवाओं व महिलाओं का रुझान संध्या की ओर हो रहा है

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani...रेलवे की तारीख 10, ज़ीरो ज़ोन रहेगा बनभूलपुरा

सूत्रों के मुताबिक संध्या की इस सक्रियता से हरीश रावत खेमें में भी बेचैनी का माहौल उत्पन्न हो गया है

Ad Ad Ad
Ad