लालकुआं पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, सोने के जेवरात बरामद
लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने चोरी की विभिन्न वारदातों में शामिल शातिर चोर को कैमरा, लैपटॉप, सोने के विभिन्न आभूषण व नगदी समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली टीम को 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया है। उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि रेलवे क्वार्टर लालकुआं निवासी अंकुर कुमार द्वारा कुछ समय पूर्व स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से डीएसएलआर कैमरा, 10 हजार नगदी तथा चांदी के विभिन्न आभूषण चोरी कर लिए गए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके बाद पुलिस लंबे समय से चोरी की घटना के खुलासे के लिए कई टीमें उक्त कार्य में लगाई गई थी तथा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने विकास शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं को चोरी गए सामान क्रमशः एक कैमरा निकॉन कंपनी मय चार्जर व 2 लेंस तथा एक मोबाइल एंड्राइड सैमसंग व 2200 सौ रुपये नगद कब्जे से बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त विकास शर्मा ने जनसेवा केंद्र लालकुआं से एक लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन तथा गल्ले से रुपए चोरी करना तथा बायोमेट्रिक मशीन को रात्रि में ही रेलवे ट्रैक पर फेंक देने तथा चोरी में मिले पैसे को खर्च कर देना स्वीकार किया, तथा चोरी किया गया लैपटॉप स्वयं के घर पर होना बताया जिस पर अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से पूर्व में चोरी किया गया लैपटॉप को बरामद किया। उक्त अभियुक्त पूर्व में भी नकबजनी के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा, कृपाल सिंह, त्रिभुवन सिंह, किशोर रौतेला, सुखपाल सिंह, मनीष कुमार और प्रदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।