नैनीताल ठंडी सड़क से हल्द्वानी की गफूर बस्ती का लल्लू गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। ऑपरेशन कालनेमि के तहत नैनीताल में पुलिस ने ठंडी सडक़ से एक फर्जी बाबा को गिरफतार किया है। पुलिस कस्टडी में बाबा से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस की ओर से फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एसआई सतीश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ ठंडी सडक़ में गश्त कर रहे थे। इस दौरान ठंडी संडक में मंदिर के समीप एक बाबा पर उनकी नजर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  सूडान के 'कोन' ने हल्द्वानी की कोतवाली में मचाया तांडव, 'कमज़ोर' पड़ी पुलिस वीडियो

पुलिस को देख बाबा सकपकाने लगा तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि बाबा बनकर घूम रहा व्यक्ति का नाम लल्लु है जो मंगलवार व शनिवार या त्योहारों में बाबा बनकर नैनीताल में मांगने के लिए आता है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि 65 साल का लल्लु मूलरूप से लखीमपुर यूपी का रहने वाला है जो वर्तमान में गफूर बस्ती हल्द्वानी में रहता है। बताया कि लल्लू के खिलाफ बीएनएस की धारा 172 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है।

Ad