धामी को सीएम बनाने के लिए लामबंदी, भाजपा के कई नेता और विधायक एकजुट

ख़बर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भले ही अपनी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हों लेकिन प्रदेश में उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा के कई नेता और विधायक धामी के नेतृत्व के लिए लामबंद दिख रहे हैं। बागेश्वर के कत्यूरघाटी से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को फिर सीएम बनाने की मांग मुखर हो गई है। महिला, युवाओं ने जिलाध्यक्ष के माध्यम से पार्टी हाईकमान को पत्र लिखा है। वह सीएम का चेहरा धामी को बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

ये विधायक कर चुके सीट छोड़ने की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए पहले लोहाघाट के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की। विधायक ने कहा है कि पार्टी अगर धामी को सीएम बनाती है तो उनके लिए मैं अपनी सीट छोड़ दूंगा। जागेश्वर विधानसभा से जीते भाजपा विधायक मोहन सिंह मेहरा ने भी पार्टी से पुष्‍कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि पुष्कर सिंह धामी के लिए वह अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्हें काम करने का कम समय मिला है। एक बार और मौका मिलना चाहिए।

Ad