नैनीताल के पाईंस में भूस्खलन, सड़क 20 मीटर धंसी

नैनीताल। शुक्रवार करीब 12:30 बजे पाईंस में पहाड़ी से मलबा आने से सड़क जमींदोज हो गई। गनीमत रही कि आवाजाही कर रहे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसी समय करीब तीन पर्यटकों की गाड़ियां वहां से गुजरी थी। अचानक से पहाड़ भरभरा कर गिरा और सड़क धंस गई। सड़क किनारे लगे बिजली के पोल भी गिर गए हैं और एक्सटेंशन लाइन सड़क पर झूल रही हैं। साथसाथ ही आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
भूस्खलन क्षेत्र में मौके पर जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट पहुंचे। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल सड़क के पुनर्निर्माण करने व ध्वस्त क्षेत्र के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विद्युत विभाग को तत्काल नगर की विद्युत व्यवस्था वैकल्पिक रूप से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, अधिशासी अभियंता लोनिवि, विद्युत, तहसीलदार नवाजिश खलिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
