बारिश के साथ भूस्खलन- चार मंजिला इमारत हुई धड़ाम

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम- समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हिमांचल चौपाल जिले में एक इमारत में दो बैंक, एक ढाबा, एक शराब की दुकान और दो अन्य दुकानें चलती थीं। जिसका सभी सामान बर्बाद हो गया। शनिवार को अवकाश होने के कारण बैंक बंद थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एसडीएस सुचेत सिंह ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन भवन गिरने के कारण लोगों का सामान नष्ट हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

Ad