बागेश्वर- गमगीन माहौल में हुआ चार बच्चों का अंतिम संस्कार, पूरा गांव रोया

बागेश्वर। कपकोट तहसील के गोगिना गांव में बर्थी गधेरे में नहाने गए चारों युवकों के शव बरामद कर लिए गए है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए कपकोट अस्पताल भेजा गया है। इधर घटना के बाद से पूरे तहसील के शोक की लहर है। वही मृतक युवकों के परिजनों को स्ंत्वना देने के लिए दूर दूर से परिजन पहुंच रहे है।
बता दें कि कपकोट तहसील के गोगिना गांव में सोमवार की सुबह हृदय विदारक घटना हुई, घरों से नाश्ता करने के बाद चार किशोर नहाने के लिए स्थानीय बर्थी गधेरे की तरफ चले गए। इसमें तीन बच्चे हल्द्वानी तथा एक बिंदुखत्ता में पढ़ता है। सभी बच्चे अवकाश पर गांव आए हुए थे, जबकि एक अन्य स्थानीय बच्चे भी उनके साथ नहाने चले गए। गधेरे में बने तालाब में चारों डूब गए। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तीन किशोरों के शव सोमवार देर शाम तक बाहर निकल लिया था। लेकिन चौथे का शव मंगलवार को एसडीआरएफ, पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन कर बाहर निकाला गया है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अभिषेक सिंह (16)पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय सिंह (17) पुत्र नारायण सिंह रौतेला चचेरे भाई हैं। इसमें त्रिलोक सिंह एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं, जबकि नारायण सिंह रौतेला कोटा राजस्थान में फौज में तैनात हैं। सुरेश सिंह (13) उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह का शव निकाल लिया गया है, जबकि विक्रम सिंह (13) पुत्र नारायण सिंह का शव मंगलवार को तालाब से निकाला गया है। घटना के बाद से क्षेत्र के पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, वर्तमान विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व अध्यक्ष बबली ऐठानी, विक्रम शाही, सहित जिलाधिकारी विनित कुमार एवं जिले के सभी संगठनों ने घटना पर दुख वक्त किया है। साथ ही पीड़ित परिजनों को दुख से उभरने के लिए भगवान से शक्ति प्रदान करने की प्राथना की गई है। मागलवार को चारों युवाओं का कपकोट के सरयू घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।
