हल्द्वानी में रामलीला मंचन के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या

ख़बर शेयर करें -

देर रात हल्द्वानी में सनसनीखेज वारदात हुई है। कमुलावगांजा में रामलीला मंचन के दौरान एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक रामलीला मंचन के दौरान उमेश नैनवाल नाम के शख्स को उनके चचेरे भाई ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में घायल उमेश को रामलीला में मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-चाचा की ज़मीन के लिए चचेरे भाई का खून करने वाला गिरफ्तार, रामलीला में दिया था घटना को अंजाम

बताया जा रहा है पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारकर उमेश की हत्या कर दी है जो कि अभी मौके से फरार बताए जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है। मृतक उमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक उमेश नैनवाल पेशे से अधिवक्ता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बाजार में मची अफरातफरी, भारी हंगामे के बीच प्रशासन ने नहीं बरती कोई रियायत

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad