सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करें होली और शबेरात पर : क़ादिर

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिला सचिव अब्दुल कादिर फार्मर ने लोगो से अपील की है कि आने वाला 17_18 मार्च का दिन होली का दिन है, और खुदा न करे मुल्क में ऐसा कोई भी हादसा हो जिससे मादरे वतन का दामन खून से लाल हो जाऐ ।एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाऐ तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना । अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपनें आक़ा सल्ललाहोअलैहिवसल्लम का तसव्वुर करना क्योकि आप उस नबी के गुलाम हैं जिन पर रोज़ कूड़ा डालनें वाली औरत जब एक रोज कूड़ा न डाला तो आप उसकी खैरियत लेनें घर पहुं गये । उसे बीमार देखकर आपनें उसकी खिदमत की और अपनें हुस्नें इखलाक सेअपना असीर बना लिया । रंग पड़ जानें से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और न ही आपकी जिन्दगी । तो माहौल को खुशगवार रखनें के लिए इस बात पर गौर कीजिऐगा ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ अब्दुल कादिर फार्मर प्रदेश सचिव जमीयत उलेमा ए हिंद उत्तराखंड हल्द्वानी जिला नैनीताल

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका