पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में हल्द्वानी से भेजा गृह मंत्रालय को पत्र, जताई यह आशंका

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले में गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। आरटीआई कार्यकर्ता फरीद अहमद की ओर से गृह मंत्रालय को भेजे गए पत्र में सीमा के बेहद संदिग्ध महिला होने की आशंका जताई गयी है। पत्र में कहा गया है कि जिस तरह से पूरा घटनाक्रम हम सबके खुलकर सामने आया है वो अपने आप में काफी संदिग्ध नज़र आ रहा है जिसमें किसी भी तरह की साजिश से स्पष्ट इनकार नहीं किया जा सकता है। पत्र में नेपाल की सीमा पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

पत्र में कहा गया है कि एक पाकिस्तानी महिला अपने 4 बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुस आई और उसे नोएडा के परिवार ने सहयोग किया। इससे देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा पर खड़ा हो गया है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा का अपने पति हैदर से तलाक नहीं हुआ है और वो यहां भारत में सचिन नामक युवक से प्यार और शादी करने की बात कह रही है। सीमा हैदर भारतीय नागरिक नहीं है। सीमा का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी अधिनियम 1936 के प्रावधानों से जुड़ा है। फरीद अहमद ने पत्र में आशंका जताई है कि सीमा की कहानी संदिग्ध प्रतीत होती है। होना यह चाहिए था कि उसे हिरासत में रखा जाता लेकिन ज़मानत दे गयी। पूरे मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा को हल्के में लिया गया है।

Ad