राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय का काम शुरू

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल, केके जोशी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के तहत कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय के संरचनात्मक दृढ़ता और पुनरुद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुस्तकालय के पुनर्निर्माण के लिए जिला खनिज फाउंडेशन से 150 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड

इस परियोजना के तहत पुराने पत्थर से बने भवन के आंतरिक हिस्से में बदलाव कर उसे दो मंजिला पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा। केके जोशी ने बताया कि इस कार्य को नवम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। पुस्तकालय का निर्माण छात्राओं, विद्यार्थियों, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद लाभकारी होगा। नया पुस्तकालय एक समय में लगभग 106 से अधिक छात्रों को अध्ययन करने की सुविधा प्रदान करेगा।

Ad