हल्द्वानी के रामपुर रोड में LIC एजेंट को तेज़ रफ्तार कार ने कुचला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ऐसी चौड़ी सड़कों का क्या फायदा जब सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हो। महानगर की रामपुर रोड बेहद चौड़ी हो चुकी है लेकिन हादसे निरंतर बढ़ रहे हैं। शनिवार शाम इस हाईवे पर हुई एक दर्दनाक घटना ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार कार ने टहल रहे बीमा एजेंट को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। घटना में मृतक की पहचान मनोज सिंह रावत 55 निवासी बंदोबस्ती देवलचौड़ के रूप में हुई है। मनोज एलआईसी के एजेंट थे और रोज की तरह खाना खाने से पहले टहलने निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand..सड़क दुर्घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर, अधिकारियों को जारी किये निर्देश

शनिवार को टहलते हुए वह रामपुर रोड स्थित पंचायत घर चौराहे के पास पहुंचे, जहां एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत सक्रिय हुए और पुलिस को सूचना दी। आननफानन में टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मनोज को डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।

हालांकि, अत्यधिक खून बहने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि मनोज अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाले थे। उनकी मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।

Ad