बंगाल के कबाड़ी ने नैनीताल के पते का बनवा लिया आधार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पुलिस ने बाहरी लोगों और रोहिंग्याओं का संपूर्ण सत्यापन अभियान गुरुवार से प्रारंभ कर दिया गया है। सीओ संदीप नेगी, तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर, liu के उपनिरीक्षक सौरभ राठौर, उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी, चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा व पीएसी के दो आरक्षियों राजकुमार व अमित की टीम ने तल्लीताल बूचड़खाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दो लोगो का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। बताया गया कि सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित खान मंजिल में डेढ़ वर्ष से एक परिवार बिना सत्यापन के रहता हुआ मिला। इस पर खान मंजिल के स्वामी अब्दुल वहाब का 83 पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये चालान किया गया। बताया गया कि अब्दुल वहाब के क्षेत्र में कई घर किराये में चलते हैं। पूर्व में भी उसके कई चालान हुए हैं। इसके अलावा मस्जिद के पीछे धोबीघाट वाली रोड को कबाड़ रखकर अवरुद्ध करने पर असगर अली पुत्र जब्बार अली निवासी ग्राम सकड़हा पोस्ट मुकद्दम नगर वीरभूमि पश्चिम बंगाल का 10 हजार रुपये का चालान किया गया। बताया गया कि असगर अली ने मस्जिद के पास का मार्ग कबाड़ से अवरुद्ध कर दिया है। उसने स्थानीय पते पर अपना आधार कार्ड भी बना लिया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला