Live update- हल्द्वानी के रेलवे प्रभावित बनभूलपुरा में सड़कों पर उतरी अवाम…..मौके पर भारी फोर्स, देखिए तस्वीरें

ख़बर शेयर करें -

जवाब दो हमारे साथ भेदभाव क्यों, जवाब दो हमारे भविष्य का क्या होगा, इन जैसे सैकड़ो नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा इलाके की अवाम अपने अपने घरों को बचाने के लिए इस भीषण ठंड में सड़कों पर बैठ गई है। बनभूलपुरा के इंदिरा नगर से चोरगलिया रोड स्थित थाने तक हज़ारों की संख्या में लोग जमा हैं। इनमे महिलाओं और बच्चों की खासी तादात है। शांतिपूर्वक तरीके से लोग सड़कों पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani-रेलवे बाजार में ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ दे रहा है ऑनलाइन से भी सस्ते दाम पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान – गारंटी के साथ!


आपको बताते चलें कि रेलवे 20 दिसम्बर को हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा रेलवे प्रभावित लोगों को कोई राहत न देते हुए यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। प्रशासन की तैयारियों के बीच दरअस्ल आज रेलवे अपनी जगह का सीमांकन करने वाला है लेकिन इलाके के लोगों ने एक दिन पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है जिसके तहत आज घरों को बचाने के लिए भारी संख्या में लोग उतर आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-संदेह के दायरे में स्मार्टमीटर, ग्राहक के होश फाख्ता हो गए एक महीने का बिल देखकर

यहां पर दरअसल 4 हज़ार से ज़्यादा मकान रेलवे ने अपने बताए हैं। इन मकानों के टूटना मतलब कई हज़ार परिवार बेघर होंगे। हालातों के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से भरी पुलिस फोर्स तैनात है।

Ad Ad
Ad