लम्बे समय से फरार अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल का कड़ा एक्शन, बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो वारंटियो को गिरफ्तार किया
आपराधिक अभियोगो में लंबे समय से फरार वारंटियों के शत प्रतिशत धरपकड़/गिरफ्तारी हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा अब सख्त रुख अपनाते हुए ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया गया है।
जिसके अंतर्गत तमाम ऐसे अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं व उनके विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय द्वारा गैर ‘जमानतीय वारण्टों जारी किया जा रहा है जिसकी शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों/ थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तरीय गठित पुलिस टीम द्वारा आज दबिश देकर लंबे समय से फरार 02 वारण्टियों (नाम क्रमशः 1- भानु प्रताप मौर्य पुत्र लीलाधर मौर्य निवासी सौरभ होटल के सामने थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल हाल निवासी पलक बैंकट हॉल, दोनहरिया, पनचक्की चौराहे के नीचे कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र करीब 30 वर्ष सम्बन्धित गैर जमानतीय वारण्ट सीसी नं0-5560/2020 एफआईआर नंबर-76/2020 धारा 34/379/411 भादवि0, 2-फईम अहमद पुत्र स्व0 शब्बीर अहमद निवासी वार्ड नं0-69, इमामबाडा चौकी शाहबाद, थाना प्रेमनगर जिला बरेली राज्य उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष सम्बन्धित गैर जमानतीय वारण्ट सम्बन्धित सीसी न०- 3641/2018, एफआईआर न0-170/2017 धारा 3325/504/506/498 भादवि व » डीपीएक्ट को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायगा।
*पुलिस टीम में*
1 थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द्र
3-अप0उ0नि0 विजय कुमार
4- हेड कानि0 हरिकृष्ण मिश्रा
5-का0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा