पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बागेश्वर का एलटी शिक्षक जगदीश गोस्वामी सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में बागेश्वर से गिरफ्तार वहां कार्यरत सहायक अध्यापक एलटी व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को इस संबंध में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। वहीं प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं रमेश चन्द्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मलसूना बागेश्वर के सहायक अध्यापक एलटी व्यायाम जगदीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से आख्या मांगी गयी थी। आख्या के आधार पर उत्तरांचल सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 यथासंशोधित 2010 में निहित प्राविधानों के तहत व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में जगदीश गोस्वामी को खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर में सम्बद्ध किया गया है। उन्होंने कहा शिक्षक के निलंबन का आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को प्रेषित करते हुये सम्बन्धित शिक्षक को हस्तगत कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।

Ad