महा खुशखबरी: मात्र 11 रुपये में विदेशी हवाई यात्रा इस एयरलाइंस ने दिया बेहद आकर्षक ऑफर कैसे सबकुछ जानिये इस खबर में

आज़ाद कलम:- आज भी लाखों-करोड़ों भारतीयों का सपना है कि वो एक ना एक बार तो प्लेन का सफर जरुर करें। लेकिन हवाई जहाज के टिकट काफी महंगे होते है। जिसके चलते गरीब और मीडिल क्लास लोग हवाई यात्रा अफोर्ड नहीं कर पाते। लेकिन अगर हम आपको ये कहे कि आप मात्र 11 रुपए में प्लेन का टिकट बुक कर सकते है वो भी विदेश का तो क्या आप यकीन करेंगे?
जी हां, वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट (Vietjet) ने भारतीयों के लिए होली ऑफर शुरू किया है। जिसमें भारतीय यात्रियों के लिए मात्र ₹11 (टैक्स और फीस के अलावा) में प्लेन की टिकट दी जा रही है। यात्रियों के लिए वन-वे इकोनॉमी क्लास का टिकट सिर्फ 11 रुपए से शुरू हो रहा है।
मात्र ₹11 में विदेश यात्रा! Vietjet offers air fares from ₹1
वियतनाम(vietnam) की एयरलाइन वियतजेट( vietjet ) ने भारत के शहरों से वियनाम के शहरों वाली उड़ान पर ये ऑफर लागू किया है। ये भारत के बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद से वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और दा नांग जैसे डेस्टिनेशन्स के लिए उपलब्ध है।
यहां से करें टिकट बुक
इसमें 11 रुपए से एक तरफ का इकोनॉमी टिकट शुरू होगा। लेकिन ये ऑफर हर शुक्रवार को ही उपलब्ध होगा। साथ ही सेल में ऑफर किए जा रहे किराए की राशि में यात्रियों को टैक्स और हवाई अड्डे का अन्य शुल्क देना होगा। अभी से इस ऑफर की शुरुआत हो गई है। जो कि 31 दिसंबर 2025 तक वैध है। ये ऑफर लिमिटेड सीट्स पर ही लागू है। ऐसे में ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको जल्दी बुक करना होगा। इसके लिए आप वियतजेट एयर की ऑफिशियल वेबसाइट www.vietjetair.com या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्यों खास है ये ऑफर?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक का है। जिसमें कुछ ब्लैकआउट डेट्स जैसे पब्लिक हॉलिडे और पीक सीजन लागू होंगे। ये ऑफर सस्ते के साथ-साथ भारत और वियतनाम के बीच सीधे संबंध को भी बढ़ावा दे रहा है। वियतनाम काफी खूबसूरत है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और स्वादिष्ट खाना इसे और खूबसूरत बना देता है। ऐसे में ये ऑफर इस देश की सैर करने का काफी अच्छा मौका है।


