महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छोड़ा सरकारी आवास, पहुंचे मातोश्री

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल के बीच बुधवार की रात पौने 10 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास वर्षा खाली कर अपने निजी घर मातोश्री पहुंच गए। ठाकरे जब अपने सामान के साथ मातोश्री पहुंचे, तो उपस्थित हजारों शिव सैनिकों ने उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया। उनकी गाड़ी रोक उनके समर्थन में नारे लगाए। श्री ठाकरे शिव सैनिकों के इस प्यार को देखते हुए घर के समीप गाड़ी से उतर गए और हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और धीरे-धीरे पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए। शिवसेना के लगभग 38 विधायकों ने पार्टी से विद्रोह कर दिया और साथ ही कुछ निर्दलीय | विधायकों ने भी महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया इस बीच चार और विधायक गुवाहाटी पहुचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार गुलाब राव, योगेश कदम, मंजुला | गावित और चंद्रकांत पाटिल बुधवार को गुवाहाटी पहुंचे हैं। इन विधायकों के पहुंचने से शिवसेना और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर बागी विधायकों की संख्या 42 तक पहुंच गई। इस तरह शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में कुल 42 विधायक मौजूद हैं। संजय राउत ने बताया कि आज महाराष्ट्र सरकार में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ श्री ठाकरे की बैठक हुई, जिसमें शरद पवार ने सलाह दी कि हम हार नहीं मानेंगे और अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। श्री राउत ने कहा कि श्री ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज