परिवार के साथ अचानक नैनीताल पहुंचे महेन्द्र सिंह धौनी, एक झलक पाने को बेताब दिखे प्रशंसक
नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को नैनीताल जिले में पहुंच गए हैं जबकि देर शाम को नैनीताल नगर में पहुंच चुके हैं लेकिन नैनीताल शहर में वह कहां पर टिके हुए हैं यह बताने के लिए पुलिस महकमा समेत कोई भी तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह बुधवार आज कैंचीं धाम के दर्शन भी करने वाले हैं। इस बीच नैनीताल शहर में धौनी के पहुंचने की सूचना मिलने पर उनके चाहने वाले काफी बेताब दिखायी दिए।
देर रात तक काफी प्रयासों के बाद भी उनके नैनीताल शहर में टिकने की जगह का पता नहीं चलने की वजह से उनके प्रशंसक भी बैचेन नजर आए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप समेत आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप और आईसीसी चैंपियंस ट्राफी तीनों जिताने वाले विकेट कीपर और धुरंधर बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने कुमाऊं के निजी दौरे में पहुंचे हैं। धौनी दोपहर में दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट में उतरे जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी के हैड ने उनसे मुलाकात की और फोटो खिंचवाया। इसके बाद बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुछ बच्चों ने भी धौनी के साथ पफोटो खिंचवाया। अपनी पत्नी साक्षी धौनी और मित्रों के साथ पहुंचे महेंद्र पहाड़ों की ठंड को देखते हुए जैकिट भी साथ लाए थे। पीठ में बैग टांगे धौनी एयरपोर्ट से अपनी सपफेद ऑडी के लिए निकले। पंजाब नंबर की धौनी की गाड़ी के साथ चार सफेद अन्य गाडियां भी सुरक्षाकर्मियों की चल रही थी।