हल्द्वानी-सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर बड़े व्यापारी का घर साफ कर गयी नौकरानी
हल्द्वानी। ऑनलाइन साइट से घर में रखी नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किताब कारोबारी के घर से लाखों के सोने के आभूषण पार कर लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों वहां से फरार हो गए। चोरी की घटना की सूचना मलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के प्रतिष्ठित किताब कारोबार दीपक अग्रवाल अपने परिवार के साथ मुखानी क्षेत्र में रहते हैं। 12 नवंबर को उनके बेटे की शादी हुई थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गए थे। मंगलवार को दीपक और उनकी पत्नी घर पर अकेले थे। पुलिस के अनुसार, दीपक की बेटी ने लगभग 24 दिन पहले एक ऑनलाइन साइट से घर में काम करने के लिए एक नौकरानी को रखा था।
24 नवंबर को नौकरानी घर में काम करने आई थी। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे, नौकरानी ने दीपक और उनकी पत्नी को सूप बनाकर दिया। सूप पीने के कुछ ही देर बाद दंपति बेहोश हो गए। इसके बाद नौकरानी ने पहले से योजना बनाते हुए घर में दो अन्य युवकों को बुला लिया। तीनों ने मिलकर घर के एक कमरे का ताला तोड़ा और वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। दूसरे कमरे में चोरी करने की कोशिश की गई, लेकिन वहां वे सफल नहीं हो पाए। इसी दौरान घर का सुरक्षा कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गया, जिससे पहले ही आरोपित महिला और उसके दो साथी फरार हो गए। सुरक्षा कर्मी की समय पर पहुंचने के कारण चोरी की पूरी रकम नहीं जा सकी, लेकिन आरोपितों ने अपना मकसद पूरा कर लिया।
इसके बाद दीपक और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए भेजा। दीपक और उनकी पत्नी के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घर में काम करने वाली नौकरानी का चयन ऑनलाइन साइट से किया गया था, जो अब तक पूरी तरह से जांच के दायरे में है। पुलिस को यह भी शक है कि आरोपितों ने जानबूझकर दीपक और उनकी पत्नी को नशे की हालत में डालकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सभी सुरागों को खंगाला जा रहा है।