धामी कैबिनेट बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर_ नैनी सैनी हवाई अड्डा अब AAI को..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। फैसले विकास, निवेश, किसानों और रोजगार को ध्यान में रखते हुए लिए गए। संक्षेप में मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

ऊर्जा विभाग

PTCUL के तहत बनने वाले टावरों और उनके 1 मीटर दायरे की जमीन का मुआवजा दोगुना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरक सिंह रावत की ‘हरकत’, माफी मांगने गुरु द्वार पहुंचे हरीश रावत

बिजली लाइन के नीचे आने वाली खेती की जमीन का मुआवजा भी बढ़ाया गया।

जन विश्वास एक्ट लागू, जिसके तहत 7 एक्ट में संशोधन किए गए।

आवास व पर्यटन विभाग

ग्रीन बिल्डिंग निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

FAR रेट बढ़ाने की संस्तुति की गई।

रिसॉर्ट और ईको-रिसॉर्ट निर्माण को छूट व प्रोत्साहन।

मोटल श्रेणी समाप्त।
टाउन प्लानिंग और लैंड पुलिंग स्कीम पर सरकार काम करेगी, लोग स्वैच्छिक रूप से शामिल हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दस पॉइंट से समझें बनभुलपुरा रेलवे प्रकरण विवाद की पूरी कहानी

 

कर विभाग

उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश को मंजूरी।

शिक्षा

टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी भर्ती अब आयोग नहीं, यूनिवर्सिटी स्वयं करेगी।

PWD

समूह ‘ग’ कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ किया गया।

 

नागरिक उड्डयन

पिथौरागढ़ का नैनी-सैनी हवाईअड्डा अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) संचालित करेगी।

Ad Ad Ad
Ad