पेंशन बहाली के लिए सदस्य बनाओ, सदस्य जगाओ अभियान, महिला कर्मचारी पीएम और सीएम को भेजेंगी राखी

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहट। पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट के तत्वाधान में सदस्य बनाओ, सदस्य जगाओ कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर राजकीय शिक्षकों और कर्मचारियों से संपर्क किया गया तथा 1 अक्टूबर को एनएमओपीएस के दिल्ली चलो कार्यक्रम में सबसे तन मन धन से प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। साथ ही संघर्ष शुल्क सदस्यता शुल्क और नए सदस्य बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

मंच के अध्यक्ष मोहन जोशी ने बताया कि यह अभियान आगामी 8 सितंबर तक द्वाराहाट ब्लॉक के समस्त राजकीय कर्मचारियों के घर-घर जाकर सदस्यों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 28 से 30 अगस्त तक द्वाराहाट में महिला कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए राखी भेजो कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसके माध्यम से मातृशक्ति द्वारा माननीयों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में आज का नेतृत्व नंदाबल्लभ मैनाली, मोहन जोशी, गिरीश मठपाल, प्रकाश जोशी, दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया।

Ad