बनबसा के चंदनी गांव में गुलदार की धमक, गौशाला में बछिया को बनाया निवाला

बनबसा। यहां क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। बीती देर रात गुलदार ने गौशाला में बंधी गाय की बछिया को निवाला बना लिया। तीन दिन के भीतर हुई दूसरी घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक शनिवार की देर रात बनबसा के चंदनी गांव निवासी लोकमणि तिवारी की गौशाला में गुलदार घुस गया। मवेशियों की चीख-पुकार सुनकर लोकमणि तिवारी की पत्नी मीना तिवारी गौशाला में आई तो वहां का नजारा देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
गौशाला में गाय की बछिया का अधखाया शव मौके पर पड़ा हुआ था। हालांकि गुलदार तब तक मौके से फरार हो गया। बता दें कि 3 दिन पूर्व इसी गांव निवासी दीपक राम की गौशाला में भी गुलदार ने हमला कर बछिया को निवाला बना लिया था। आबादी वाले क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक से गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम करने तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने कहा कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा तथा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
