हल्द्वानी में जंगल में मिला नर कंकाल, पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के घने जंगल में मंगलवार सुबह लकड़ी लेने गए लोगों को एक दिल दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा। जंगल में एक नाले के पास पड़े नर कंकाल ने सभी को चौंका दिया। कंकाल की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन कंकाल की पहचान नहीं हो पाई। अब पुलिस इस कंकाल की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट करवाएगी।
घटना दमुवाढूंगा के वार्ड 36 और 37 के बीच स्थित घने जंगल की है, जहां कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वे रोज की तरह लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे। जब वे नाले से होते हुए अंदर पहुंचे, तो उनकी नजर एक नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। कंकाल की स्थिति देखकर लोग डर गए, लेकिन कुछ आगे बढ़े और देखा कि नाले में एक पूरा कंकाल पड़ा हुआ था, जो एक पत्थर से अटका हुआ था। कंकाल के कपड़े बिखरे हुए थे, जबकि उसका कुछ हिस्सा मिट्टी में दबा हुआ था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कंकाल के कपड़ों को पहचानने में सफलता नहीं पाई। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डीएनए सैंपल लिया जाएगा, जिससे पहचान में मदद मिल सके। फिलहाल, पुलिस यह नहीं कह सकती कि यह हत्या का मामला है या कोई हादसा।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। कंकाल की पहचान के बाद ही हत्या या अन्य कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फोटो : प्रतीकात्मक
