बंगाल में ममता का जादू, बीजेपी की ज़मानत जब्त, कांग्रेस औऱ आरजेडी की बल्ले बल्ले
बंगाल में भाजपा के दिन अभी तक नहीं बदलते दिख रहे हैं। बंगाल की आसनसोल लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निराशा हाथ लगी है। बिहार के बोचहां सीट पर प्रतिद्वंदी आरजेडी ने शानदार जीत हासिल की है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने किला फतह कर दिया। बंगाल में भी सत्तारूढ़ टीएमसी निर्णायक जीत हासिल कर चुकी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दो लाख वोटों से जीत हासिल कर ली है। वहीं, बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा छोड़कर तृणमूल में गए बाबुल सुप्रियो भी अपनी सीट निकाल चुके हैं।