आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल पर ऐसे लगेगी रोक, फोटोकॉपी का झंझट ख़त्म
नई दिल्ली। मोदी सरकार के नए आदेश के तहत अब आपको कहीं भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है। सरकार ने कहा कि आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल के चलते कहीं भी उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ये जानकारी दी है। सरकार के नए आदेश के अनुसार अब कहीं भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जगह मास्क आधार कार्ड दिया जा सकता है। इसमें आधार कार्ड के अंतिम के 4 अंक ही दिखाई देते हैं।
Masked Aadhaar होता क्या है?
इस नए आधार की वजह से आधार कार्ड के 16 डिजिट में से 12 डिजिट को छुपा लिए जाते हैं और उस आधार में सिर्फ आपको आखिरी के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं। जब आप अपना e-Aadhaar ऑनलाइन डाउनलोड करने जाएंगे तब आपको दो तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं। पहला रेग्यूलर आधार का और दूसरा ऑप्शन आपको जो मिलेगा वो होगा Masked Aadhaar का। इसके लिए आपको https://eaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।