दिल्ली के मुंडका इलाके की इमारत में भीषण अग्निकांड, अब तक 27 लोगों की मौत, दर्जनों लोग फंसे, बढ़ सकती है मारने वालों की संख्या

देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। ‘आज तक’ की रपट के अनुसार दिल्ली के मुंडका इलाके की एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। चीफ फायर ऑफिस अतुल गर्ग ने कहा कि अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू करने के लिए हमने 100 कर्मचारियों की एक टीम भी लगाई है। अभी फायर डिपार्टमेंट की टीम बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर सर्च अभियान चला रही है। आग लगने की घटना का जैसे ही पता चला था दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक जताया
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग की घटना पर शोक व्यक्त किया है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुःख जताया है।


