मेयर गजराज बिष्ट ने अपने घर पर लगवाया स्मार्ट मीटर, विपक्ष पर साधा निशाना

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने सोमवार को अपने आवास में निशुल्क स्मार्ट मीटर लगवाकर अपने पुराने बिजली के मीटर को अपग्रेड किया। इस मौके पर उन्होंने मीटर लगाने वाली टीम से बातचीत भी की और इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि स्मार्ट मीटर की स्थापना के साथ ही हर उपभोक्ता को एक मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अपनी विद्युत् खपत को हर घंटे ट्रैक कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी बिजली की खपत पर नियंत्रण पा सकेंगे और जरूरत के हिसाब से बिजली की खपत को कम या ज्यादा कर सकेंगे। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर की रीडिंग स्वचालित रूप से सॉफ्टवेयर सिस्टम में दर्ज हो जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को तुरंत ऑनलाइन बिल प्राप्त होगा। इससे पहले मैन्युअल रीडिंग लेने पर कई बार गलत विद्युत बीजक जारी होते थे, जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब स्मार्ट मीटर के जरिए यह समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
महापौर ने यह भी बताया कि यदि स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार की त्रुटि उत्पन्न होती है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था और उपभोक्ता को तुरंत इसकी सूचना मिल जाएगी, और फिर मीटर को बदलने की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वे आसानी से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को क्षेत्र में होने वाली विद्युत कटौती की सूचना भी मोबाइल ऐप के माध्यम से पहले से प्राप्त होगी, जिससे वे समय पर अपनी योजना बना सकेंगे। यह पहल उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही सुविधाजनक साबित होगी। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं के स्मार्ट मीटर के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध करने के लिए स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में सबसे अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। विशेष रूप से पश्चिम बंगाल राज्य में सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस का विरोध करना निराधार है।
