हल्द्वानी-मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अतिक्रमण पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट का दो टूक बयान “या मकान टूटेगा, या नाला साफ होगा”

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण को लेकर मेयर गजराज सिंह बिष्ट एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके भाषण में उन्होंने स्पष्ट कहा या तो मकान टूटेगा, या फिर नाला साफ होगा – दोनों एक साथ नहीं हो सकते।

मेयर ने यह बयान उस वक्त दिया जब वह तीन दिन पहले सांसद अजय भट्ट के साथ शनि बाजार क्षेत्र में नाले की सफाई कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की कोशिश है कि बरसात से पहले ईदगाह रोड स्थित नाले की सफाई हो जाए ताकि बारिश के पानी से स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। लेकिन जब वह खुद मौके पर पहुंचे, तो पाया कि नाले के ऊपर भवन खड़े किए गए हैं, जिससे सफाई कार्य संभव नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-कैंचीधाम घूमने आए थे, पता चला कथा चल रही है, पहुंच गए हाथ की सफाई दिखाने, पति-पत्नी और एक महिला गिरफ्तार

मेयर ने कहा- “मैं खुद कर्मचारियों के साथ गया था नाला साफ करवाने, लेकिन वहां भवन बने हुए हैं। अब या तो नाला साफ होगा, या फिर मकान हटेगा। दोनों बातें एक साथ नहीं चल सकतीं।

उन्होंने कहा, “अगर मकान टूटेगा तो लोग कहेंगे भाजपा की सरकार ने मुसलमानों का मकान तोड़ दिया, और अगर नाला साफ नहीं हुआ तो कहेंगे भाजपा मुसलमानों के क्षेत्र की तरफ देखती ही नहीं। ये दोनों बातें एक साथ नहीं चलेंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल अपहरण कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 50 लाख की फिरौती के लिए रची थी सनसनीखेज साजिश (हल्द्वानी)

अपने साथ मंच पर बैठे पूर्व दायित्वधारी मजहर नईम की ओर इशारा करते हुए मेयर ने पूछा, “मजहर भाई, गलत तो नहीं कह रहा?” जिस पर मजहर नईम ने समर्थन में सिर हिलाते हुए कहा, “नहीं, नहीं।”

मेयर ने साफ कहा कि वह “खरी-खरी बात करने में विश्वास रखते हैं, चाहे कोई बुरा माने या भला।”

Ad Ad
Ad