MCD_delhi- दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा को पटखनी देकर ‘आप’ के इस चर्चित चेहरे ने खींचा सबका ध्यान
दिल्ली एमसीडी के सुल्तानपुरी-ए वार्ड नंबर 43 में चर्चित प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में मौजूद तीन में से एक प्रमुख वार्ड नंबर-43 सुल्तानपुरी-ए वार्ड है। बॉबी किन्नर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की एकता जाटव को मात दी। आम आदमी पार्टी ने पूर्व पार्षद संजय को टिकट काटकर बॉबी किन्नर को मैदान में उतारा था। बॉबी किन्नर पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरीं।
बॉबी किन्नर उस समय चर्चा में आईं थी जब उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा और सभी पार्टियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उस समय उनका कहना था कि जब चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उनसे टिकट के बदले 50 लाख रुपये की मांग की गई। जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और चुनाव में उतर गईं। उन्होंने कहा था कि मेरे जन्म लेने के साथ ही ये बात साफ हो गई थी कि मैं आम बच्चों से अलग हूं लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई लोगों ने मेरे साथ भेदभाव करना शुरु कर दिया। तभी मैंने तय कर लिया था कि मैं अपने जैसे लोगों के लिए कुछ करूंगी। दसवीं पास करने के बाद मैंने सामाजिक कार्यों में भाग लेना शुरु कर दिया।