महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने के लिए पुरुषों को आगे आना होगा
नैनीताल। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपवा के तत्वावधान में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, 40वीं वाहिनी हरिद्वार, जीआरपी हरिद्वार, आतंकवाद निरोधक दस्ता व पुलिस मॉर्डन स्कूल 40वीं वाहिनी हरिद्वार के द्वारा चार दिवसी महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन पीएसी के परिसर में कार्यक्रम में प्रतिभागी संस्थाओं की समस्त महिला अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस परिवारों की महिला-बच्चियों के लिये महिला अपराध, महिला अधिकार तथा कानूनों की जानकारी/जागरूकता के लिये एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप को एडवोकेट ललित मिगलानी अध्यक्ष-संस्थापक भारतीय जागरूकता समिति एवं शिवानी गौड़ अध्यक्ष वीमेंस विंग भारतीय जागरूकता समिति तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार शाखा के अधिवक्ता रमन कुमार सैनी के सहयोग संचालित किया गया। शिवानी गौड़ व एटीसी की उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती ने अपनी पुलिस के सेवाकाल में देखे हुए महिला उत्पीड़न सम्बंधित प्रसंगों के बारे में बताते हुए लोगों को कहा कि हमारे आधुनिक समाज में आज भी न जाने कितने स्तरों पर महिलाओं के साथ भेदभाव और उत्पीड़न होता है। क्योंकि हमारे समाज को पुरूष प्रधान समाज माना जाता है। इसलिए सबसे बड़ा दायित्व भी पुरुषों का ही है कि वो अपने घर और समाज की महिलाओं को बराबरी का अधिकार देते हुए उन्हें सम्मान दें। ललित मिगलानी ने महिलाओं से सम्बंधित अपराधों के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई। इसके बाद महिलाओं और बच्चियों के हितों से जुड़े ज्वलंत सवाल अतिथियों और उपस्थित लोगों से किये गए और उनके विधिक एवं न्यायपूर्ण जवाब दिए गए। कार्यक्रम के अगले चरण में सुप्रसि( क्लिनिकल सायक्लोजिस्ट डा. वीना कृष्णन द्वारा हमारे समाज और घरों में महिलाओं/बच्चियों के साथ जाने-अनजाने में होने वाले भेदभाव पूर्ण व्यवहार को लोगों के संज्ञान में लाया गया और उसका कारण बताया गया। कार्यक्रम में नेहा मलिक, दीपाली शर्मा, मनु शिवपुरी, रेनु अरोड़ा, वर्षा श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा, रूपम जौहरी, सिद्धार्थ प्रधान, विनीत चौहान, विनायक गौड़, अधिवक्ता रमन कुमार सैनी, कामनी सडाना, कमला जोशी, उमा तनेजा, भूपेंद्र प्रशाद, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएससी, मोहनलाल सहायक सेनानायक एटीसी हरिद्वार, हीरा लाल बिजल्वाण पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।