नैनीताल पहुंचे कानून मंत्री एसपी बघेल ने अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बात

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। केंद्रीय कानून मंत्री एसपी बघेल सोमवार को नैनीताल पहुँचे। यहां पहुचने पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्राी एसपी बघेल मंगलवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएसए मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री एसपी बघेल ने पत्राकारों से बात करते कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के 75 मंत्री 75 अलग अलग स्थानों पर जाकर योग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व मे पहचान दिलाई है। जिसको आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिस पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि योग देश के लोगो के लिए रोजगार का जरिया भी बनेगा। कहा कि स्वस्थ्य मस्तिष्क से स्वस्थ्य शरीर का निर्माण करता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

कहा कि देश मे वर्षभर योग किया जाता है वर्तमान में लोग योग व मॉर्निंग वॉक की ओर अग्रसर हो रहें है और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए है। कहा कि अब उत्तराखंड की जड़ी बूटियों का भी अब देश विदेश में प्रचार प्रसार हो रहा है। वही कहा कि उत्तराखंड भारत का अभिन्न अंग है। वही कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है और धारा 370 व 35 ए खत्म करके तीन तलाक खत्म करके राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वही अग्निपथ योजना को लेकर मंत्राी बघेल ने कहा कि अग्निपथ को लेकर लोगों के बहकावे में न आए और इस योजना के बारे में गहन अध्ययन करें इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव बहुगुणा जयवर्धन कांडपाल विकी राठोर राहुल भाटिया आशु उपाध्याय भूपेंद्र सिंह बिष्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट पूर्व भाजपा अध्यक्ष मनोज जोशी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Ad