दरगाह पर भगवा झंडा लगाने का मामला पहुंचा अल्पसंख्यक आयोग, एसएसपी से कार्रवाई तलब

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-काठगोदाम स्थित दरगाह पर भगवा झंडा लगाने के मामले में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है। आज़ाद नगर निवासी आईटीआई कार्यकर्ता फरीद अहमद रिज़वी की शिकायत पर अल्पसंख्यक आयोग ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 15 दिन में ज़रूरी कार्रवाही कर माइनॉरिटी कमीशन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि हनुमान जयन्ती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ लड़कों ने काठगोदाम दरगाह पर भगवा झंडा लगाकर नारेबाज़ी की थी। इस मामले में काठगोदाम थाने में दरगाह कमेटी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सादा निकाह ने पेश की मिसाल, दहेज और बारात की परंपराओं को खारिज किया