हल्द्वानी-वनभूलपुरा का मो. नाज़िम और रामपुर रोड का मोहन सनवाल टेम्पो से शराब की तस्करी में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 25.10.2025 को पुलिस टीम के हट गार्डन रेस्टोरेन्ट के पास काठगोदाम से 02 अभियुक्तों को मय अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (कुल 172 बोतल) मय वाहन संख्या UK 04 TB 2298 टैम्पो के साथ गिरफ्तार कर निम्न अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा में एफआईआर नं0 137/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1- मौ0 नाजिम पुत्र अब्दुल वाहिद लाईन न0 17 नई बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष
2- मोहन सनवाल पुत्र बच्ची राम निवासी रामपुर रोड जीतपुर नेगी थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 46 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  nainital--कालाढूंगी में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरी पिकअप को पकड़ा, गाड़ी में तोड़फोड़ कर युवक को बेरहमी से पीटा

बरामदगी-
1- Jacbcs Greek वाईन की 6 बोतल,
2- BOMBAY SAPPHIRE ड्राई जीन की 6 बोतल,
3- Black lavel whisky की 10 बोतल,
4- Glenlivet की whisky की 6 बोतल,
5- Tu Barg Beer की 3 पेटी में 36 बोतल ,
6- Beer Heineken 3 पेटी में 12 बोतल ,
7- Beer Breczer की 2 पेटी में 48 बोतल

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम - गोली लगने से टैक्सी ड्राइवर की मौत के मामले में रेस्टोरेंट मालिक का आत्मसमर्पण

पुलिस टीम का विवरण:-
1- उ0नि0 रविन्द्र राणा
2- कानि0 भानू प्रताप
3- कानि0 अशोक रावत

Ad Ad Ad
Ad