मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है….6 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, लोगों ने कर दी सरकार की खिंचाई
बच्ची ने यह चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रहने वाली कृति नाम की एक बच्ची ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के माध्यम से कृति ने पीएम मोदी से महंगाई को लेकर शिकायत की है।
गौरतलब है कि कृति कक्षा एक की छात्र है। बच्ची ने चिट्ठी में शिकायत करी है कि पेंसिल, रबड़ और मैगी के दाम इतने क्यों बढ़ गए है। यह चिट्टी बच्ची के पिता ने पीएम मोदी को भेज दी है, लेकिन अभी तक इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं आया है।
कृति दुबे ने पीएम मोदी को लिखी इस चिट्ठी में कहा है कि मोदी जी आपने बहुत अधिक महंगाई कर दी है। यहां तक आपने पेंसिल, रबड़ और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए है। मैं जब माँ से पेंसिल मांगती हूं तो माँ मरती है, क्या करू मैं? बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते है।
गौरतलब है कि कृति के पिता विशाल दुबे पेशे से एक वकील है। विशाल कहते है कि ये मेरी बेटी की मन की बात है। उन्होंने बताया कि कृति उस समय नाराज़ हो गई जब उससे पेंसिल गुम हो जाने के बाद उसकी माँ ने उसे डांट दिया था। इधर मासूम की इस चिट्ठी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार पर कटाक्ष किया है। प्रिंयका गांधी ने भी इस चिट्ठी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि कहीं सरकार सांस लेने पर भी gst ना लगा दे। वहीं अन्य यूज़र्स भी सरकार पर तंज कस रहे हैं