Momos Lover—मोमोज़ लवर को बेचैन करने वाली खबर-और अगर ये वीडियो देख लिया तो मोमो खाने में घिन आएगी

मोहाली। पंजाब के मोहाली स्थित मटौर इलाके में एक मोमोज फैक्ट्री पर हुई रेड ने सभी को चौंका दिया है। अधिकारियों ने जब फैक्ट्री का निरीक्षण किया, तो वहां बेहद भयावह स्थिति सामने आई। फैक्ट्री में सड़ी-गली सब्जियों, फंगस लगी पत्तागोभी और खराब तेल से मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जा रहे थे। न केवल खाद्य सामग्री, बल्कि मोमोज के मसाले में कीड़े भी पाए गए। यह घटना तब सामने आई जब इलाके के लोगों ने फैक्ट्री से निकल रहे कचरे को देखकर शक जाहिर किया।
Indian Street Vendors are selling Unadulterated Poison – scenes from Mohali where locals raided a famous Momos vendor pic.twitter.com/jl0cBbwdSR
— Mihir Jha (@MihirkJha) March 17, 2025
जांच में पाया गया कि फैक्ट्री के बर्तनों को वॉशरूम में रखा गया था और तेल को बार-बार दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा, एक फ्रिज में जानवर का कटा हुआ सिर भी बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
फैक्ट्री से तैयार किए जा रहे मोमोज और स्प्रिंग रोल शहरभर के ठेलों और दुकानों पर सप्लाई किए जा रहे थे। इस दौरान अधिकारियों ने पत्तागोभी की फंगस और गंदगी से भरी हालत में बनाए जा रहे खाद्य पदार्थों की सघन जांच की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री के मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। कटे हुए जानवर के सिर की पहचान के लिए इसे वेटरनरी डिपार्टमेंट को भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग भी अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को कोई खतरा न हो।


