हल्द्वानी के आज़ादनगर निवासी मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, एक बेटा घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुरादाबाद से हल्द्वानी लौटते समय एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक मां और उसके छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास हुआ, जब उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

आज़ाद नगर, बनभूलपुरा निवासी आरिफ की पत्नी शबाना परवीन (46) और उनके दोनों बेटे लवी (24) और ऐज़ान (15) रविवार को मुरादाबाद रिश्तेदारी में गए थे। रविवार रात ही हल्द्वानी के नया बाजार में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें पांच दुकानों को भारी नुकसान हुआ। आरिफ की दुकान आग की चपेट में आते-आते रह गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के वार्डों का आरक्षण तय, यहां देखें सूची

अग्निकांड की खबर मिलते ही शबाना और उनके बेटे मुरादाबाद से हल्द्वानी लौटने के लिए निकल पड़े। रात के अंधेरे में, करीब दो से तीन बजे के बीच उनकी कार रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में शबाना और उनका छोटा बेटा ऐज़ान मौके पर ही जान गंवा बैठे।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बाज़ार में एक के बाद एक भीषण आग की भेंट चढ़ीं दुकानें, वीडियो देखें

ऐज़ान, जो इंस्प्रेशन स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था, की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। कार चला रहे लवी को पैर में फ्रैक्चर और अन्य चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है, और दुख जताने के लिए घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

Ad