दिल्ली से जम्मू तक मीट पर बखेड़ा, सांसद इमरान मसूद भी उतरे मैदान में

BJP नेताओं ने नवरात्रि के दौरान मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दिल्ली से लेकर जम्मू तक कई बीजेपी नेताओं ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए 10 दिन के लिए मांसाहार की दुकानों को बंद करने की अपील की है।
दिल्ली के BJP विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने पहले अपने क्षेत्र में मंगलवार को मटन दुकानों को बंद कराया था और अब नवरात्रि में मंदिरों के पास मांसाहार की दुकानों को बंद करने की मांग की है। उन्होंने इस मुद्दे पर डीएम और एमसीडी कमिश्नर को पत्र भी लिखने की बात कही।
इसी बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि एक दिन मांस न खाने से कोई समस्या नहीं है और यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।
वहीं, जम्मू में BJP विधायकों ने भी नवरात्रि के दौरान मीट और शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की, लेकिन जम्मू कश्मीर सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने इसे जनहित में नहीं मानते हुए कहा कि ऐसे कदम लोगों पर नहीं थोपे जाने चाहिए। इस मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस के विधायक तनवीर सादिर ने विरोध जताया और कहा कि धार्मिक कारणों से मांस की दुकानों को बंद नहीं किया जा सकता।
